While the BCCI didn’t announce the start date, sources said that the tournament will have a tentative start date of September 19-20. The official confirmation will come later as the board is yet to iron out various aspects of the logistics. The final dates and schedule will be announced soon. But, Here take a look on those 5 batsman who has scored most runs in IPL on UAE Soil.
IPL 2021 के बचे हुए मुकाबले युएई में खेले जाएंगे. BCCI ने एलान कर दिया है. अब आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों का आयोजन युएई में होगा. पिछला सीजन भी आईपीएल का युएई में खेला गया था. इसके बाद भारत में फिर आयोजन हुआ. लेकिन, कोरोना विस्फोट के बाद आईपीएल को बीच में ही रोक दिया गया था. इसके बाद BCCI ने बाकी बचे 31 मुकाबलों का आयोजन युएई में कराने का फैसला किया. Indian Premier League का युएई में शिफ्ट होने के बाद से Mumbai Indians काफी खुश है. क्योंकि पिछली बार इस टीम ने वहां पर खिताब अपने नाम किया था.
#DavidWarner #ShikharDhawan #ViratKohli